मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25000 का इनामी घायल, गिरफ्तार - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

25.6.19

मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25000 का इनामी घायल, गिरफ्तार

आवाज़ ब्यूरो ।
घाटमपुर । रात्रि में गश्त कर रहे सजेती थाना प्रभारी एवं उनकी टीम की भिड़ंत 25000 के इनामी बदमाश कैलाश निषाद से हो गयी। रोकने का प्रयास करने पर पुलिस पार्टी पर  गोली चलाने पर जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश के बाएं पैर की टखने के नीचे जा धंसी। वहीँ उसका साथी फरार बताया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी घाटमपुर शैलेंद्र सिंह द्वारा पत्रकारों से बातचीत में बताया गया कि सजेती थानाप्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह कुआँखेड़ा चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, की उन्हें मुखबिर से बदमाशों के आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर नहर पुलिया पर घेराबंदी की गयी। कुछ समय बाद बाइक पर दो लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे भागने लगे। 

घायल बदमाश

क्षेत्राधिकारी के अनुसार पीछा करने का प्रयास करने पर उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी, जिस पर जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश बाइक से गिर गया, उसके टखने पर गोली लगी थी। नाम पूछे जाने पर उक्त ने अपना नाम कल्याणपुर निवासी कैलाश निषाद बताया है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार कैलाश क़ानून की नजर में एक वांछित अपराधी है, जिस पर लूट, हत्या, डकैती जैसे एक दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बदमाश कैलाश पर 25000 का इनाम भी है। पुलिस के अनुसार कैलाश के कब्जे से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। कैलाश की मरहम पट्टी कराकर जेल भेज दिया गया है। 



वायरल वीडियो रहा चर्चा में

इसी दौरान सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो चर्चा में रहा। सूत्रों के अनुसार वीडियो को पुलिस ने ही जारी किया है। वीडियो कथित हाफ एनकाउंटर का प्री शूट है जिसमे पुलिस कर्मी मौके का घेराबंदी करते दिख रहे हैं। वर्दी पहने एक पुलिस कर्मी कहते दिख रहा है, की दो बदमाश अभी यहाँ से भागे हैं। वहीं ट्विटर पर कुछ यूजर इस वीडियो को पुलिस द्वारा नकली मुठभेड़ की तैयारी बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "एनकाउंटर से पहले वायरल हुआ वीडियो। मुठभेड़ से पहले ही पूरी तैयारी की गयी। गोली लगी पैर में लेकिन पैंट में छेद तक न हुआ।" यूजर ने ट्वीट में डीजीपी पुलिस को भी टैग किया है। वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा कि "मुठभेड़ से पहले पूरी फील्डिंग सजी, फिर भी साथी फरार" । वायरल वीडियो की सच्चाई कितनी है यह शोध का विषय हो सकता है, परंतु सम्पूर्ण जिला पुलिस के करीब 40 हाफ एनकाउंटर के बावजूद क्राइम का ग्राफ न गिरना चिंताजनक अवश्य है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!