भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

27.6.19

भाकियू ने किसानों की समस्या को लेकर 6 सूत्री ज्ञापन सौंपा

आवाज़ ब्यूरो।
घाटमपुर । कस्बे के स्थानीय तहसील परिसर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर भाकियू टिकैत गुट ने धरना प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी के जरिये मुख्यमंत्री को छः सूत्रीय ज्ञापन भेजा । धरने की अगुवाई कर रहे तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया  कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट हमेशा किसानों के लिए संघर्ष करती चली आ रही है पिछले काफी समय से किसानों की समस्याओं के सबंध में आंदोलन के माध्यम से समस्याओं को अवगत कराया जा चुका है किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण मजबूर होकर भारतीय किसान यूनियन को भीषण गर्मी में किसानों के साथ सड़कों पर उतरना पड़ रहा है


  भाकियू ने तहसीलों पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत उप जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित किसान पंचायत के माध्यम से अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा । जिनमें पहली मांग विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित बिजली दरों को स्वीकृति न दी जाए किसानों को निजी नलकूप हेतु बिजली निशुल्क उपलब्ध कराई जाए देश के 6 राज्यों में राज्य सरकार द्वारा ऐसा किया जा रहा है पंजीकृत किसानों को ब्याज व पेनाल्टी में 31 जुलाई 2019 तक दी जाने वाली छूटो में गैर पंजीकृत किसानों को भी शामिल किया जाए । दूसरी मांग में किसानों ने सामान्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत सभी नलकूप कनेक्शन का शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्गत किया जाए वर्तमान सरकारी के गठन के पश्चात सामान्य योजना के अंतर्गत निजी नलकूप के कनेक्शन लाइन की लंबाई 300 मीटर से घटाकर 190 मीटर कर दी गई है जिससे किसानों पर अत्याधिक भार बढ़ गया है सामान्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन पर दी जाने वाली सब्सिडी पर वृद्धि की जाए । किसानों की तीसरी मांगों में से किसानों की आत्महत्या एवं पलायन रोकने हेतु सभी किसानों का पूर्णतया कर्ज माफ किया जाए । किसानों की चौथी मांग में प्रदेश में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है सरकार द्वारा इसकी रोकथाम हेतु गौशाला निर्माण कराया जाए किसानों की पांचवी मांग में किसान सम्मान निधि योजना में राज्य सरकार का अंशदान बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाए व पात्र किसानों को तुरंत सहायता प्रदान की जाए किसानों की छठवीं मांग राज्य में बेहतर किसान पेंशन लागू किया जाए पेंशन का प्रीमियम किसानों सें ना लिया जाए । इन मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की और चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा न किया गया तो वह अग्रिम 10 जुलाई को अनिश्चितकालीन  धरना प्रदर्शन करेंगे । धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह रामनरेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गुरुप्रसाद ओम प्रकाश श्रीवास्तव राम सजीवन राम अवतार राजेश सिंह अनिल कुमार जसवंत अमरनाथ दीपू कुशवाहा शंभू प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!