आवाज़ ब्यूरो।
- 'एल एन्ड टी' ने पाइप लाइन डालते समय नाला तोड़कर किया ब्लॉक
- नोन नदी तक नाला बनवाने की, की मांग
घाटमपुर। कसबे में वर्षों से व्याप्त जल निकासी की भारी समस्या आने वाले समय में अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाल रही एल एन्ड टी कंपनी की मेहरबानी से विकराल रूप लेने वाली है। खतरे की आहट से नगर पालिका प्राशासन भी अत्यधिक परेशान है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने ए0डी0एम0 एफ एन्ड आर से गुहार लगाई है कि अगर शाशन स्तर से मदद न की गयी तो 10 मिनट की बारिश में मार्किट डूब जाएगा। ज्ञात हो की घाटमपुर कसबे के बारिश के जल निकासी हेतु कोई नाला मौजूद नहीं है। केवल दो नाले है, जो नगर पालिका द्वारा बनवाये गए हैं, जिनमे से एक नाले को ठीक घाटमपुर चौराहे पर एल एन्ड टी कंपनी ने पाइप लाइन का चैम्बर बनाते समय तोड़ने के बाद ब्लॉक कर दिया है जिससे पानी की निकासी बंद हो गयी है।
दोनों नालों के चालू होने के बावजूद घाटमपुर को टापू बनते देर नहीं लगती, ऐसी दशा में यदि एक नाला बंद हो गा तो कसबे का क्या हाल होगा, कल्पना ही की जा सकती है। वहीँ एल एन्ड टी की मंशा नाले को शीघ्र सुचारू करने की नहीं दिख रही है। जिससे पालिका प्रशासन अत्यन्त परेशान एवं चिंतित है। एल एन्ड टी द्वारा नाले को शीघ्र सुचारू कराये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष व ई0ओ0 ने तमाम निर्वाचित सभासदों के साथ मिलकर ए0डी0एम0 को शिकायत की और सभी हालातों और आने वाली बरसात से कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल पैदा होने की संभावनाओं से रूबरू कराया। जिस पर शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन का दिया गया है।
इसके अतिरिक्त ए0डी0एम0 को अवगत कराया गया कि वर्ष 2014-15 में घाटमपुर को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए घाटमपुर बिजलीघर से 07 किमी दूर नोन नदी तक जल निगम कानपुर द्वारा ड्रेनेज योजना के अंतर्गत नाला निर्माड कराये जाने हेतु 2374.798 रुपये की डी0पी0आर0 मुख्य सचिव को भेजी गयी थी, लेकिन आज तक कोई राशि अवमुक्त नही की गयी। इस विषय पर क्षेत्रीय विधायिका ने भी विधान सभा में प्रश्न उठाया था। परंतु विभागीय उदासीनता घाटमपुर के लिए नासूर बनी हुई है। वहीँ एल बन्द टी द्वारा नाला ससमय सुचारू न किये जाने पर नगर पालिका आंदोलन का मन बना चुकी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!