आवाज़ ब्यूरो।
घाटमपुर । बिधनू थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार वैन ने चारा लेने खेत जा रहे साइकिल सवार वृद्ध किसान को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल वृद्ध को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शम्भुआ के भरोसा पुरवा निवासी 65 वर्षीय किसान प्यारे लाल मंगलवार सुबह चारा लेने साइकिल से खेत जा रहे थे। जैसे ही वो शंभुआ आरओबी के पास पहुंचे तभी घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार सवारियों से भरी वैन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध किसान साइकिल समेत वैन के अगले हिस्से में फंसकर काफी दूर तक रगड़ते हुए चले गए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर चालक वैन खड़ी कर मौके से भाग निकला। सूचना पर परिजनों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल प्यारे लाल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बिधनू थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही वैन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!