आवाज़ ब्यूरो ।
घाटमपुर। तहसील दिवस में जन शिकायतें सुनने घाटमपुर आये ए0डी0एम0 एफ/आर वीके पांडेय ने तहसील दिवस उपरान्त अपराह्न अधिशाषी अधिकारी को साथ लेकर कसबे में विकसित की जा रही 'कान्हा गौशाला' का निरिक्षण किया।
ज्ञात हो की मुख्यमंत्री योगी द्वारा गौ संवर्धन एवं गौ संरक्षण के लिए प्रत्येक टाउन एरिया में नगर पालिका की देख रेख में गौशाला विकसित किये जाने का आदेश दिया गया है, जिसके अनुपालन में घाटमपुर में भी हमीरपुर रोड किनारे निष्प्रयोज्य पड़े बीज भण्डार में 'कान्हा गौशाला' की स्थापना की गयी है एवं चारा-पानी से महरूम अन्ना गायों को वहां रखा गया है।
निरीक्षण के दौरान पानी की दो टंकियां एवं भूसा का इंतजाम था। गौशाला में सी0सी0टी0वी0 का इंतजाम भी किया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग नगर पालिका कार्यालय से होती है। ए0डी0एम0 ने गौशाला में वेंटीलेशन के लिए और इंतजाम भी करने को कहा। वहीं मौके पर पड़े कबाड़ को हटाने को भी कहा है। गौशाला में सभी गायों को टैग किया हुआ है।
अधिकारियों के अनुसार टैग किये सभी गायों का बीमा हुआ है। सी0डी0ओ0 का स्पष्ट निर्देश है कि यदि किसी भी टैग की गयी गाय सड़क पर घूमती मिली तो उस गौशाला के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीँ अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी ने बताया कि शीघ्र ही प्रति दिन एक वाहन नगर में घुमाया जाएगा, जिसमे लोग गायों को खिलाने के लिए अन्न एवं भोजन दान भी कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!