आवाज़ ब्यूरो ।
घाटमपुर । इलाके में जहरीली शराब से हुयी मौतों के बाद पुलिस प्रशाशन ने सख्त रवैय्या अपनाया हुआ है । पुलिस मिलावटी शराब का कारोबार करने वाले लोगो की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही है । शराब के अवैध कारोबार में लगे माफिया आबकारी और पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए हर पैंतरा आजमा रहे हैं । रविवार को घाटमपुर कोतवाली की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर्मपुर बम्बा पर बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान एक एक्सयूवी कार से 35 पेटी शराब अपमिश्रित मस्ती ब्रांड व् 5 लीटर शराब बनाने वाला केमिकल, 200 खाली शीशियां, व् ढक्कन बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम कमलकांत निवासी कोयला नगर व राहुल भट्ट थाना नौबस्ता बताया और भागे अपराधियों का नाम कल्लू मिश्र, अमित गुप्ता व वाहिद बताया है। एक्सयूवी कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था । आईजी और एसएसपी ने खुलाशा किया है कि बसपा नेता की आड़ में इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है । एक्सक्यूवी कार बसपा का दामन थाम राजनीति में सक्रिय रहे संचितपुर निवासी प्रवीड़ मिश्र उर्फ़ कल्लू मिश्रा की है, जबकि कार पर सत्तारूढ़ दल भाजपा का झंडा लगा हुआ है । नंबर प्लेट भी भाजपा के रंग में रंगी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने बताया कि घाटमपुर में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।
सूत्रों के अनुसार अवैध शराब कारोबारी पुलिस से बचने के लिये सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा लगाकर चलते है । जहरीली शराब काण्ड में गिरफ्तार योगेंद्र कुशवाहा भी बसपा पार्टी में जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ-साथ घाटमपुर विधानसभा का बसपा कोआर्डिनेटर रह चुका है । योगेंद्र कुशवाहा का सहयोगी अमित कठेरिया भी बसपा पार्टी में सक्रिय था और बरामद की गयी एसयूवी कार बसपा नेता कल्लू मिश्रा की है परंतु उस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ है । अवैध शराब का कारोबार करने वालो पर पुलिस 360 डिग्री कार्यक्रम का इस्तेमाल कर रही है जिससे अवैध शराब के नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा । वहीँ आम लोगों का आरोप है कि अवैध कारोबार को करने वालो को राजनैतिक संरक्षण मिला हुआ है, पूर्व में कुछ पुलिस कर्मी भी इसमें लिप्त पाये गए थे, जिन पर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!