घाटमपुर। विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम न लगने से नाराज प्रमुख सचिव की डीजीपी से हुई मुलाकात के बाद नतीजे सामने आने लगे हैं। कानपुर जिले में तबादलों का सिलसिला चालु हो गया है। गुरुवार को एसएसपी कानपुर नगर ने दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया है। थाना प्रभारी ग्वालटोली और थाना प्रभारी घाटमपुर शासन के गुस्से का शिकार बने । एस एस पी अनंतदेव तिवारी ने गुरुवार को दोनों ही थाना प्रभारियों को लाईन का रास्ता दिखा दिया और गैर जनपद से आए रमेश चंद्र मिश्रा को ग्वालटोली थाने का चार्ज दे दिया। साथ ही साथ कई और थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेर-बदल किया गया है।
वहीँ रणबहादुर सिंह को घाटमपुर थाने का इंचार्ज बनाया गया है।थाना बादशाही नाका प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा को रायपुरवा थाने का चार्ज दिया व पुलिस लाइन से दया शंकर को बादशाही नाका इंस्पेक्टर बनाया। सूत्रों के अनुसार घाटमपुर पूर्व इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के लचर रवैये एवं मातहतों पर नियंत्रण की कमी ने उन्हें एस0एस0पी0 की सजा का शिकार बना दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!