ए0 सूफियान
- शीघ्र ही बांटी जाएंगी कान की मशीनें, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिलें
- सभी ब्लॉकों में चल रहा है अभियान
घाटमपुर । शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक दिव्यांग को सबल सशक्त और हुनरमंद बनाने के मिशन के तहत शनिवार को भीतरगांव विकासखंड परिसर में एलिम्को द्वारा परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 104 दिव्यांगों को कृतिम उपकरणों के वितरण हेतु चयनित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक भारी भीड़ रही कार्यक्रम में 104 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया जिनमें से 75 को ट्राई साइकिल 35 को व्हीलचेयर व्हीलचेयर व 10 को कान की मशीन बांटी जानी है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे पुनर्वास विशेषज्ञ अनमोल आनंद ने कहा कि दिव्यांग समाज का आधारभूत वर्ग है जिसके कल्याण के लिए सदैव उपलब्ध रहना समाज का दायित्व है कार्यक्रम में सरवन विशेषज्ञ अनूप सिंह व ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!