ए0 सूफियान
- फ़र्ज़ी जमानतें दाखिल करने का बना रहा था दबाव
- कहा पढ़ लेना मेरा इतिहास
- बार एसोसिएशन घाटमपुर में महामंत्री हैं अधिवक्ता शिव सिंह परिवार एडवोकेट
घाटमपुर। दिन प्रतिदिन बुद्धिजीवी अधिवक्ता वर्ग पर अपराधियों माफियाओं के अत्याचार और धमकियों का नमूना शुक्रवार को देखने को मिला। पेशी पर सिविल कोर्ट घाटमपुर आए इलाके के लंबे अपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस के सिपाहियों के सामने ही अपने ही अधिवक्ता महोदय को सपरिवार जान से मार देने की धमकी दे डाली। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रहे आपराधिक अत्याचार एवं धमकियों के खिलाफ शनिवार को घाटमपुर कचहरी के समस्त अधिवक्ता हड़ताल पर रहे । प्राप्त सूचना के अनुसार घाटमपुर सिविल कोर्ट में वकालत करने वाले अधिवक्ता शिव सिंह परमार घाटमपुर बार एसोसिएशन में महामंत्री पद पर हैं । महामंत्री परमार के अनुसार वे हिस्ट्रीशीटर शेखर ठाकुर के अधिवक्ता थे । एक मामले में शेखर ने उनसे जमानत करवाने के लिए कहा था । जिसकी पैरवी के बाद अदालत ने उचित राशि की जमानतें मांगी थी। अधिवक्ता शिव सिंह परमार के अनुसार शेखर ठाकुर उचित जमानत उपलब्ध नहीं करा सका। जिस पर कथित तौर पर शेखर ने अधिवक्ता पर फर्जी जमानतों पर उसे रिहा कराने का दबाव डाला। जिससे अधिवक्ता ने असमर्थता व्यक्त की। अधिवक्ता का आरोप है कि इस बात से आगबबूला होकर शुक्रवार को पेशी पर आए शेखर ठाकुर ने अधिवक्ता के चेंबर में बवाल काटा।
![]() |
पीड़ित अधिवक्ता शिव सिंह परमार एडवोकेट |
बार एसोसिएशन घाटमपुर ने की आकस्मिक बैठक, किये प्रस्ताव पारित
घाटमपुर । बार के महामंत्री को जान से मारने की धमकी दिए जाने से हरकत में आए घाटमपुर बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कचहरी स्थित लायर्स हाल में बैठक कर सर्वसम्मति से आवश्यक प्रस्ताव पारित किए। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णयों में सर्वप्रथम इस प्रकार के अपराधियों की पैरवी न करने का निर्णय सभी अधिवक्ताओं द्वारा लिया गया। साथ ही साथ कचहरी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु एस0एस0पी0 को लिखने व तहसील परिसर में उपकोषागार स्थापित कराने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह सचान, माधुर्य सिंह सचान, संतोष पाल, हरिनाथ सिंह परमार, राजेश कुमार, सत्यनारायण शर्मा, उजियारीलाल यादव, हरिओम सिंह, समेत आधा सैकड़ा अधिवक्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!