ए0 सूफियान
घाटमपुर। तहसील के पतारा ब्लॉक में धर्मपुर गांव में गृह कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली । सुबह जागने पर पत्नी को युवक का शव धन्नी से रस्सी के सहारे लटकते हुए मिला । जिससे परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा चौकी क्षेत्र के गांव धर्मपुर में राजू पासवान पुत्र स्व0 पूरवीदीन का विवाह करीब 2 वर्ष पूर्व हुआ था। शादी के बाद से ही पति पत्नी में मामूली बातों को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार की रात घर के अंदर राजू ने कमरे में धन्नी से रस्सी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जागने पर पत्नी को जानकारी हुई। रिश्तेदारों व नजदीकियों को जानकारी हुई तो क्षेत्र में मातम छा गया। जानकारी होने पर गांव के लोगों ने सूचना पतारा पुलिस को दी। चौकी इंचार्ज चंदभान ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। बताया जाता है कि मृतक राजू पासवान के एक लड़का है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!