आवाज़ ब्यूरो
घाटमपुर । बीते सोमवार की रात्रि को अँधेरे में गश्त करना सजेती पुलिस को भारी पड़ गया। सजेती थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से हेड कांस्टेबल घायल हो गया। जिसे आनन फानन में इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने गोली चलाने वाले गार्ड को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सजेती पुलिस के पास तार चोरी होने की सूचना आ रही थी , जिसके चलते देर रात पुलिस टीम गश्त पर गयी थी, सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम के मौके पर जानकारी जुटाने के बाद जैसे ही कास्टेबल हरनाम आगे बढ़ा वैसे ही एक गोली आकर हरनाम कि पीठ पर लगी, जिससे वह गिर पड़ा। बताया जाता है कि गोली एल एन्ड टी कम्पनी के गार्ड की बंदूक से चली थी ।मौके पर पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को आनन-फानन कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने घायल कास्टेबल को खतरे से बाहर बताया है। पुलिस के अनुसार घटना सजेती थाना क्षेत्र के प्राइवेट कंपनी साइट के पास की है, जहां देर रात पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। गोली वहां मौजूद एक कम्पनी के गार्ड की बंदूक से चली जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।हालांकि पुलिस मामले की जांच कर सही कारण पता करने में लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!