कोटेदार भी अब बिजली बिल जमा करेंगे - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

2.7.19

कोटेदार भी अब बिजली बिल जमा करेंगे

घाटमपुर । सोमवार को तहसील परिसर के सभागार में एसडीएम वरुण पांडे व पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में इलाकाई कोटेदारों  की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी ने कोटेदारों को ग्रामवासियों के बिजली बिल जमा कराने हेतु निर्देशित किया ।  कोटेदारों को जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया कि 1 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक के बिजली बिल जमा करने  में कोटेदारों को  17 रुपए कमीशन दिया जाएगा और 10000 रुपये के ऊपर के बिजली बिल पेमेंट में 23 रुपये कमीशन दिए जाने की बात कही है। वहीं यू0पी0पीसी0एल0 पोर्टल पर कोटेदारों की आईडी जारी किये जाने के लिए कोटेदारों से  बैंक पासबुक , आधार कार्ड , वोटर कार्ड व  पैन कार्ड की फोटो कॉपी , फोटो , मोबाइल नंबर, दुकान का  नंबर,  परमानेंट ऐड्रेस स्वलिखित सभी कागजात स्वप्रमाणित करके लाने के निर्देश दिए गए हैं। बिल जमा कराने की नयी व्यवस्था पर सभी कोटेदारों ने सहमति व्यक्त की  और लगभग 1 सप्ताह के अंदर कागजात जमा करने की बात कही ।
 


कोटेदार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र द्विवेदी का कहना है कि इससे सभी कोटेदारों की आमदनी में वृद्धि होगी और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बार-बार पावर हाउस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उनका बिल गांव के कोटेदार के पास ही जमा हो जाएगा। इससे आम जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!