- अधिकारियों के सामने सूखा भूसा खाते मिले अन्ना मवेशी
घाटमपुर । तहसील क्षेत्र के पतारा विकासखण्ड के टेनापुर मोड़ व ग्राम पंचायत भदेवना के गांव किनारे ऊसर पर स्थित गौशाला का बीते सोमवार अपराह्न सीडीओ व एसडीएम ने अचौक निरीक्षण किया। मौके पर चारागाह में भूसे का हाल देखा और भूसे को स्टॉक करने का निर्देश दिया। वही सीडीओ द्वारा भूसा स्टॉक प्राथमिक विद्यालय व प्राइमरी की अतिरिक्त कक्ष में व खाली पड़े पंचायत भवन के कक्ष में व जर्जर भवनो में भूसे का स्टॉक करने को बीडीओ से कहा। सीडीओ,बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, एसडीएम वरुण पाण्डेय ने गौशाला में अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। ग्राम भदेवना में गौशाला की देख रेख करने वाले कर्मचारी रमाकान्त तिवारी को साढ़े पांच हजार रुपये दिलाए जाने की बात कही । सीडीओ अक्षय त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों व बीडीओ को टैग लगे अन्ना मवेषियों को गौशाला के बाहर न पाये जाने की हिदायत दी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!