आवाज़ ब्यूरो।
घाटमपुर । बिधनू थानाक्षेत्र में आज एक युवती की तीन से चार दिन पुरानी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार न्यू आजादनगर चौकी क्षेत्र स्थित डूडा कलोनी के पास खेतों में इलाकाई लोगों द्वारा एक युवती का शव देखा गया युवती की उम्र तकरीबन 25 वर्ष होगी वहीं युवती ने काले रंग की जींस व प्रिंटेड टॉप पहना हुआ था ।
शव तकरीबन 3 से 4 दिन पुराना होने के चलते पहचान में नही आ रहा था युवती की हत्या करने के बाद शव को यहां पर ठिकाने लगाने का अंदेशा जताया जा रहा है घटना स्थल पर मयफोर्स के साथ पहुंचे बिधनू एसओ ने फारेंसिक की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन युवती की शिनाख्त नही हो सकी है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!