आवाज़ ब्यूरो।
- कॉलेज गेट पर कूड़ा फेंकने का विरोध करना पड़ा महंगा
- लाठी-डंडों से लैस होकर दबंग रामबाबू व उनके साथियों ने कॉलेज को घेरा
घाटमपुर । जहां सुबह की योगी सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं एक कॉलेज के प्रबंधक को कॉलेज गेट पर कूड़ा फेंकने का विरोध करना महंगा साबित हो गया । जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि सजेती थाना क्षेत्र के अकबरपुर बीरबल गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया । जब एक विद्यालय के प्रबंधक ने विद्यालय गेट पर कूड़ा डालने का विरोध कर दिया ।
विद्यालय को गाँव के दबंग परिवार की दर्जनों महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर घेर लिया और विद्यालय के प्रबंधक धनंजय तिवारी के साथ मारपीट कर कपड़े भी फाड़ दिया । पीड़ित प्रबंधक ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि गांव के ही रामबाबू की पत्नी विद्यालय गेट पर कूड़ा करकट फ़ेक रही थी तभी प्रबंधक ने देख लिया और कूड़ा फेंकने का विरोध किया । तो रामबाबू की पत्नी व रामबाबू मारपीट पर आमादा हो गए और गिरेवान पकड़ कर मारने पीटने लगे । दबंग आरोपियों ने यंहा तक कहा कि अगर कंही शिकायत करोगे या विद्यालय खोलने आओगे तो जान से मार देंगे । वंही विद्यालय के प्रबंधक धनजंय तिवारी ने विद्यालय असुरक्षा की दृष्टि से तीन दिन तक के लिए बंद कर दिया है । सूत्रों के मुताबिक फोर्स वापस हो जाने के बाद भी दबंद रामबाबू द्वारा अपने सैकड़ों लोगों के साथ विद्यालय व प्रबंधक एवं उनके परिवार को घेर लिया । पुलिस ने किसी तरह प्रबंधक को अपने साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया है । वंही सीओ शैलेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रबंधक मेरे पास शिकायत लेकर आया था सजेती एसओ को निर्देशित किया गया है कि प्रबंधक धनंजय तिवारी का चिकित्सीय परीक्षण कराकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी जाए और उन्होंने बताया कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!