आवाज़ ब्यूरो।
(घाटमपुर) । साइबर ठगों ने ठगी का अंदाज बदलते हुए अब लोगों के फोन पर 'वाट्सएप पर आडियो कालिंग करके जानकारी हासिल करने का प्रयास किया।
बताते चलें कि गिरोह के सदस्य खुद को " कौन बनेगा करोड पति" का सदस्य बताते हुए मोबाइल नम्बर पर लाटरी लगने का झांसा देते हैं और अहम जानकारी हासिल कर लोगों को ठगने का काम करते हैं। ऐसा ही एक मामला साढ़ चौकी क्षेत्र के मोहसिनपुर गांव में बीते दिन हुआ जहां एक युवक के मोबाइल में फोन आया और 25 लाख रूपये की लाटरी लगने की बात कही। (+1 (865) 896-2953) इस अजीब से नंबर से विजय सक्सेना बताते हुए ठग ने बैंक मैनेजर सरदार सुन्दर सिंह का नम्बर देते हुए कहा कि इनसे संपर्क कर लाटरी का पैसा अपने खाते में ट्रांजेक्शन करवा लें। जो नम्बर ठगों ने दिया वह नम्बर (+92 3075163145) यह है, जो कि पाकिस्तान का नम्बर है । पाकिस्तानी नम्बर होने के कारण लोगों ने "पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई" का हाथ होने से भी नहीं इनकार किया। विजय सक्सेना नामक ठग ने युवक अनुज सिंह चौहान से बात करते हुए दिये गये नम्बर पर संपर्क कर लाटरी के रूपये लेने का दबाव बनाने लगा। तभी जागरूक युवक ने जानकारी की तो उसे ठगी करने का अहसास हुआ और जानकारी न देकर ठगी का शिकार होने से बच गया।
यदि किसी अनपढ व्यक्ति के पास फोन आता तो वह ठगी का शिकार हो जाता । लोगों को इस तरह के ठगों से सावधान रहने की जरूरत है। साढ़ चौकी प्रभारी से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई मामला मेरे पास नही आया है अगर आएगा तो जाच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!