ए. सूफियान
घाटमपुर। नेशनल हाइवे पर दौड़े खूनी ट्रक के पहियों ने कसबे निवासी यूवक को मौत की नींद सुला दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी प्रमोद कुमार मंडी क्षेत्र में संग्रहक का कार्य करता है। शनिवार को प्रमोद नौरंगा से आवश्यक कार्य निपटा कर मोटरसाइकल से घर लौट रहे थे और जैसे ही कसबे से बाहर बने एक गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे तो उनकी भिड़ंत एक ट्रक से हो गयी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस को कॉल किये जाने पर एम्बुलेंस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायी जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टेम के लिए कानपुर भेज दिया है।
![]() |
मृतक प्रमोद |
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!