पास्टर जगराम सिंह,
कानपुर। 29जुलाई,हम ट्रको में स्लोगन ,नियम बड़े-बड़े अक्षरों में पढ़ते हैं। की दुर्घटना से देर भली ।धीरे चलें सुरक्षित पहुंचे ,सावधानी हटी दुर्घटना घटी, लेकिन इनके लिखे होने का किसी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता ।इसी को देखते आज सुबह 9:00 बजे चकेरी से भौती हाईवे के ऊपर बर्रा बाई पास के निकट दो आमने सामने से आ रहे दो ट्रकों मे भीषण एक्सीडेन्ट हो गया।
ट्रक से निकले हुए पाइप हाईवे में पहले।।
जिसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रक में पाइप लदे होने के कारण जैसे ही टक्कर लगी पाइप निकलकर सड़क पर फैल गए ।और जाम लग गया। जैसे ही दुर्घटना की खबर पुलिस को मिली तत्काल पुलिस पहुंचकर सुरक्षा के इंतजाम किया और जाम की स्थिति को सुधारने की कोशिश की।पुलिस मौक़े पर मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!