घाटमपुर। बीते शनिवार को स्कूल के लिए बैग लेकर निकला किशोर लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी न मिल पाने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कसबे के बसंत विहार मोहल्ले के सूर्यकुमार साहू मंडी में बिसातखाने की दूकान लगाते हैं। सूर्यकुमार का पुत्र शिवम उम्र 15 वर्ष मंडी के ठीक सामने संचालित एक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र है।
शुक्रवार को शिवम् बैग लेकर पढ़ने के लिए सुबह 8 बजे घर से निकला था। शाम को काफी समय बीत जाने के बाद भी शिवम के घर न लौटने पर परिजन विद्यालय पहुंचे और जानकारी करने पर विद्यालय ने बताया कि शिवम् आज विद्यालय आया ही नहीं। जिसे सुनते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गयी। तुरंत शिवम् की खोजबीन शुरू की गयी। नाते रिश्तेदारी में पता किया परंतु कोई खबर नहीं मिली जिससे परिजन हताश हो गए। जिस पर शनिवार की शाम को परिजनों ने थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी है। पुत्र के गुम होने से पूरा परिवार सदमे में है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!