पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर। साढ़ चौकी क्षेत्र में गांव के बाहर खेतों पर लगे नलकूप में रखे ट्रांसफार्मर से बीती रात के करीब अज्ञात लोगों के द्वारा तेल समेत ट्रांसफार्मर के अंदर का सामान चोरी कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुन्दौली गांव निवासी विजय प्रताप पुत्र नत्थू सिंह के खेत गांव से बाहर कुछ दूरी पर स्थित है। निजी खेत में नलकूप लगा हुआ था नलकूप के बगल में ट्रांसफार्मर रखा हुआ था । नलकूप मालिक के अनुसार शुक्रवार की बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर को पोल से नीचे गिरा कर ट्रांसफार्मर के अंदर भरा तेल व कीमती तांबे के तार व अन्य सामान चोरी कर लिया गया जबकि ट्रांसफार्मर के ढांचे को वही छोड़कर फरार हो गए हैं। मामले की जानकारी ग्रामीणों को सुबह नलकूप पहुंचने पर हुई। ग्रामीणों के द्वारा डायल हंड्रेड पर पुलिस को सूचित किया गया । मौके पर डायल हंड्रेड के सिपाही पहुंच गए जबकि क्षेत्रीय पुलिस परिजनों से पूछताछ कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!