ए0 सूफियान
घाटमपुर। योगी सरकार द्वारा लोगों को जागरूक कर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित करने की पहल रंग लाने लगी है। शनिवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बेंदा स्थित के0 सी0 शुक्ला पब्लिक स्कूल में ग्राम प्रधान की उपस्थिति में प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सैकड़ों छात्रों के साथ वृक्षारोपण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वृक्षारोपण से पहले विद्यालय के प्रबंधक विवेक शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को वृक्षों की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर वृहद जानकारी दी तथा वृक्षों को बचाने एवं नवीन वृक्षारोपण करने पर बल दिया।
तत्पश्चात ग्राम प्रधान विकास यादव एवं प्रबंधक विकास शुक्ला ने अन्य अध्यापकों के साथ मिल कर विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाए।
वहीँ सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में सत्ता दल के नेता विमल मिश्रा ने तमाम गाँव के समर्थको के साथ मिलकर बीबीपुर में वृहद वृक्षारोपण किया और लोगों को पर्यावरण बचाने की शासन की मंशा से अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!