पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर । शुक्रवार 2 दिन की भीषण गर्मी व उमस के चलते आज 2बजे से बारिश हुई । शहर वह गांव देहात में लोगों को सरोबार कर दिया। वहीं शहर के अंदर बनी नालियों वह नालो से पानी रास्ते के ऊपर से बहने लगा पानी लोगों के घरों में घुस गया लोग तरबतर हो गए ।
जहां लोग पानी अंदर घुसने का सामना कर रहे हैं थे वहीं पर लोग खुश भी थे कि भरी उमस में महिलाओं को ज्यादा दिक्कत हो रही थी। महिलाओं ने बताया कि 2 दिन की उमस भरी गर्मी में कहीं जाना, घर के अंदर रहकर कोई काम करना, खाना बनाना ,बहुत दुख से कम नहीं था। सावन लगते ही जो बारिश हुई है।राहत की सांस ली है उनका कहना है सावन में ऐसे ही तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहे तो सावन का आनंद ही कुछ और होगा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!