ए0 सूफियान
घाटमपुर । आज सोमवार को बी0आर0सी0 बिधनू में दिव्यांग बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण प्रदान करने हेतु एलिम्को मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में विकासखंड घाटमपुर, बिधनू, भीतरगांव , पतारा , सरसौल व नगर क्षेत्र के शारीरिक, बौद्धिक, दृष्टि एवं वाक श्रवण दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। कैम्प में बच्चों की जांच कर आवश्यकता नुसार उपाजर एवं उपकरण हेतु चयनित किया गया। एलिम्को की टीम में श्रीमती श्वेता कुमारी , श्री अनूप सिंह, श्री सुरेंद्र स्वामी, जिला समन्वयक श्रीमती डिम्पल रानी उपस्थित रहीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधनू, श्री सुनील द्विवेदी जी द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया ।
कैम्प का संचालन सह समन्वयक डॉ आनन्द द्विवेदी द्वारा किया गया । कैम्प में श्रीमती सोनिया , अनूप बाजपेई, क्षमा जी , रवींद्र जी, मनोज जी, इंटिनरेंट टीचर श्रीमती संध्या, सरोज, दिलीप, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। कैम्प में कुल 88 बच्चे मेजरमेंट हेतु उपस्थित हुए जिसमे से 81 दिव्यांग बच्चों को उपस्कर एवं उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया। चिन्हित बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एम0आर0 किट , वैशाखी, दृष्टि बाधित बच्चों हेतु ब्रेल किट, हियरिंग ऐड, कैलिपर उपकरण दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को बी0आर0सी0 बिधनू में निःशुल्क वितरित किये जाएंगे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!