ए0 सूफियान
घाटमपुर। दिन प्रतिदिन अधिवक्ताओं पर बढ़ते हुए हमलों, अभद्रताओं, एवं अधिवक्ताओं के खिलाफ निर्मित किये जा रहे भय के वातावरण के खिलाफ बार कौंसिल ऑफ़ यूपी द्वारा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अदालतों में प्रैक्टिसरत अधिवक्ताओं को हड़ताल के लिए आह्वान किये जाने पर घाटमपुर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रीय अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमे अधिवक्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञात हो की कुछ ही दिन पूर्व घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार को इलाके के शातिर अपराधी ने सपरिवार जान से मार देने की धमकी दी थी। जिस पर अधिवक्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं के कच्चे चैंबरों को पक्के चैंबरों में तब्दील करने व असलहों का लाइसेंस उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है।
विदित हो की नवनिर्मित तहसील इमारत से पूर्व तहसील में उपकोषागार स्थापित था जहां 10000, 20000, 50000 रुपये के स्टाम्प मिल जाते थे परंतु नवनिर्मित तहसील में उपकोषागार स्थापित नही है जिससे शहर जाने वाले स्टाम्प वेंडरों की अक्सर जेबें काट जाती हैं और उन्हें लाखों का नुक्सान हो जाता है। पूर्व की भांति घाटमपुर तहसील में उपकोषागार स्थापित किये जाने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से महामंत्री शिव सिंह परमार अध्यक्ष श्यामबाबू सचान, अभिषेक सिंह सचान, माधुर्य सिंह सचान, संतोष पाल, अनूप त्रिपाठी, रामगोपाल कुरील, सजन शुक्ला, लवलेश संखवार, हरिओम सिंह, नवीन कमल, राजेंद्र धमाका, हंसराज सिंह, उजियारीलाल यादव, संजय अग्निहोत्री, सत्यनारायण शर्मा, केशन लाल सविता, समेत एक सैकड़ा अधिवक्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!