ए0 सूफियान
घाटमपुर। बीते दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा कानपुर देहात, झींझक समेत 16 जनपदों में 21 नए थाने व 11 जनपदों में 12 नई पुलिस चौकिया स्थापित किये जाने का निर्देश जारी करते ही साढ़ चौकी के थाने में तब्दील होने का मार्ग प्रशस्त हो गया। मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश में पुलिस चौकी साढ़ को थाना बनाये जाने एवं उसमे पुलिस कर्मियों के नए पद सृजित किये जाने को कहा गया है। ज्ञात हो की जिला प्रशासन द्वारा पूरा खाका तैयार करके शासन को भेजा गया था। विधानसभा चुनावों से पूर्व कैबिनेट द्वारा साढ़ चौकी को थाना बनाये जाने की अनुमति दी गयी थी, तब से फाइल मुख्यमंत्री की मेज पर अंतिम आदेश के लिए लंबित थी। जिला प्राशासन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार नरवल तहसील के 85 गाँव व घाटमपुर तहसील के 12 गाँव को साढ़ थाने में समायोजित होना है और घाटमपुर कोतवाली की बिरहर व भीतरगांव चौकियों को साढ थाने में ही समायोजित किया जायेगा तथा उमरी व कुढ़नी में चौकियों की स्थापना की जायेगी।
अभी 300 गाँव में पुलिस व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली कोतवाली में कुल 8 चौकियां क़स्बा, जाजपुर, रेउना, नंदना, भीतरगांव, साढ़, बिरहर, पतारा हैं। 72 किमी की लंबी चौड़ी सीमा होने के कारण कोतवाली को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में दुश्वारियों का सांमना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!