पास्टर जगराम सिंह
कानपुर , बुधवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव गबड़ाहा निवासी राजू और विनीत के मिले शव से फैली सनसनी, बताया जाता कि वे लोग मंगलवार शाम को अपने धान के खेत की रखवाली करने के लिए गये थे । सुबह जब दोनों के शवो को लोगों ने देखा तो गांव में हलचल मच गई। सूचना के आधार पर पता चला कि इन की हत्या कर फेके जाने की आशंका है। मौके पर पहुंचे आईजी श्री मोहित अग्रवाल जी ने बताया की हत्या की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभी तक कोई कारण नहीं पता चला है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!