रोडवेज बस और ट्रक टकराये महिला की मौत 20 घायल - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

21.8.19

रोडवेज बस और ट्रक टकराये महिला की मौत 20 घायल

ए0 सूफियान


घाटमपुर। बुधवार अपराह्न कसबे में रोडवेज़ बस व ट्रक की टक्कर से कानपुर हाइवे पर चीख पुकार का वीभत्स नजारा सामने आया। कसबे से चंद किलोमीटर दूर बीरपुर के सामने कानपुर से चल कर हमीरपुर को जा रही मौदहा डिपो की बस हमीरपुर से आ रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक से भिड़ गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस व ट्रक के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर एक महिलायात्री ने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौदहा डिपो की बस के सामने आते ही सामने से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस ड्राइवर के बचाने का प्रयास करने के बावजूद बस ट्रक से जा टकराई। हादसा स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के घायलों को निकाल कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर घायलों को कानपुर रेफेर कर दिया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार हादसे में ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आयी है, वह मौके से भाग निकला। 





क्या नशे में था चालक

मौके पर फैले खून के दरम्यान फैली शराब की शीशियां इस बात की गवाही पेश कर रही थीं, की हो न हो ट्रक का चालक नशे में था। बस सवारों की बात माने तो ट्रक बुरी तरह लहरा कर बस के सामने आया की बस ड्राइवर को संभालने का मौका ही नहीं मिला। 

मदद को बढे हाथ

गाँव के सामने हादसा होते ही मची चीख पुकार के दौरान ग्रामीण यात्रियों के लिए देवदूत बन कर आये। तुरंत रोड की सवारी गाड़ियों को रोक कर उनमे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले जाया गया। जिससे उनका समय से इलाज चालू हो सका। 

घायलों को किया हैलट रेफेर

हादसे में गंभीर रूप से घायलो को कानपुर रेफेर कर दिया गया। विदोखर भरुआ सुमेरपुर के रहने वाले कालीचरण के पुत्र संतू के दाएं पैर में गंभीर चोटें थीं। वहीँ कबरई के रहने वाले आशुतोष त्रिपाठी पुत्र देवीचरण को अंदरूनी चोटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रवाना कर दिया गया। 

दुर्घटना में घायलों की सूची

 श्याम सुंदर निवासी नया पुरवा कानपुर,   रूबी पत्नी श्याम सुंदर 26 वर्ष,  सुरेश पुत्र महावीर निवासी बाराबंकी,  अमर सिंह पुत्र मैकू लाल,  रामानंद कुशवाहा 52 निवासी हमीरपुर,  अदमद खाँ  पुत्र सुल्तान खान निवासी बुलंदशहर,  जुल्फिकार पुत्र आदिल 45 वर्ष निवासी बुलंदशहर,  श्री चंद पुत्र सुखबीर सिंह संजीव,  पुत्र कालीचरण 30 वर्ष निवासी हमीरपुर,  शशिकांत   निवासी  महोबा,  आनंद स्वरूप कायमगंज फर्रुखाबाद,  मोहम्मद एजाज ड्राइवर पुत्र मोहम्मद इश्तियाक निवासी महोबा,  राजपूत अभिषेक गुप्ता निवासी मोहल्ला अनिल यादव पुत्र रघुवर निवासी गुजेला घाटमपुर  आशुतोष त्रिपाठी पुत्र देवी चंद्र त्रिपाठी निवासी कबरई कमलेश कुमार निवासी गुजेला अंकित शर्मा निवासी महोबा

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!