पास्टर जगराम सिंह:-
घाटमपुर। 4अगस्त, गजनेर की ओर जा रहा तेज रफ़्तार ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी छोड़कर खेतों में जा कर पलट गया। चालक र्ट्रेक्टर की स्टीयरिंग के नीचे दब जाने से बुरी तरह घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न रविवार को सोनालिका ट्रेक्टर रंजीतपुर गाँव के पास जैसे ही पहुंचा अनियंत्रित होकर खंती में जा कर पलट गया। जिससे ट्रैकक्टर के कल पुर्जे बिखर गए। और ड्राइवर को भारी चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने दुर्घटना होते देखा और ड्राइवर को बाहर निकाल उसे तुरंत सरकारीअस्पताल घाटमपुर पहुंचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जाती है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!