पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर,:-बिरहर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत उमरी असेनिया मार्ग पर सिकहुला गांव के ठीक सामने दो अज्ञात लोगों के द्वारा रोड पर खङे पास के गांव के युवक की बाइक छीन कर फरार हो गए पीड़ित के द्वारा पास की पुलिस चौकी पर सूचित कर दिया गया है
सिकहुला गांव निवासी मुकेश पुत्र कल्लू जोकि अपनी बाइक बजाज सीटी 100 से देर शाम के करीब घूमते हुए अपने गांव के सामने उमरी रोड पर खड़ा हुआ था।पीङित के मुताबिक दो अज्ञात युवक बनियान व पैन्ट पहने हुए आए ।दोनो अज्ञात लोगों के द्वारा पीड़ित मुकेश के साथ छीना छपटी करते हुए बाइक छीन कर फरार हो गए ।वही आस पास खेतों की सिंचाई कर रहे किसान शोरगुल सुनकर दौङकर जब तक मौके पर पहुंच पाते तब तक आरोपी बाइक छीनकर फरार हो गए घटना की जानकारी पीड़ित के द्वारा पास की पुलिस चौकी में कर दी गई है ।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!