ए0 सूफियान
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निरखी पोस्ट दयालनगर जिला फतेहपुर निवासी नारेन्द्रकुमार की 16 वर्षीय पुत्री साक्षी उत्तम ग्राम उमरी स्थित इण्टर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा थी और ग्राम उमरी में ही रंगीलाल के मकान में अपने भाई सुमित उत्तम के साथ किराये पर रहती थी। प्रातः सोमवार को छात्रा के कमरे से बाहर न आने पर गॉव वालों को जानकारी हुई जिस पर छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जॉच शुरू कर दी है। घाटमपुर क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये हैं। पुलिस ने दो आरोपियों अजय पाल पुत्र रंगीलाल व रजत पुत्र राजन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
छात्रा के परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में मकान मालिक के पुत्र अजय पाल पर पुत्री को मार कर लटका देने का आरोप लगाया गया हैं। छात्रा के पिता नारेन्द्र कुमार के अनुसार मकान मालिक का पुत्र अजय पाल, व राजन गुप्ता पूर्व में भी कई बार उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी कर चुका हैं।
छात्रा के पिता द्वारा की गई लिखित शिकायत में यह भी कहा गया है कि जब अजय पाल कथित तौर पर मृतका के कमरे से बाहर निकला था तो मृतका के भाई व आरोपी अजय पाल के पिता ने भी देखा था। लिखित शिकायत के अनुसार रंगीलाल ने आरोपी पुत्र अजय पाल को थप्पड़ भी मारे थे।
गॉव में एक छात्रा के साथ घटित ह्रदयविदारक घटना से पूरा गॉव स्तब्ध है। घटना की सूचना मृतका के गॉव निरखी दयालपुर पहुंचने पर वहॉं भी गम का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!