महिला की आबरू लूटने एवं वीडियो बनाने के आरोप में थाना प्रभारी गिरफ्तार - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

11.8.19

महिला की आबरू लूटने एवं वीडियो बनाने के आरोप में थाना प्रभारी गिरफ्तार

आवाज़ ब्यूरो

गुड़गांव । गुडगांव में एक पुलिस थाना प्रभारी को एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और फिर उसका वीडियो बना उसे ब्लैकमेल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी 'भाषा' के अनुसार सदर पुलिस थाने के एसएचओ दलबीर सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाला है।

भाषा के अनुसार पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंतरिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह पर कई बार महिला से बलात्कार करने और घटना का एमएमएस वायरल करने की धमकी देने का आरोप है। 

जींद की रहने वाली पीड़िता ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि, जिसके बाद मामले की आंतरिक जांच शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि महिला ने नवम्बर 2017 में उद्दाना के एक व्यक्ति से शादी की थी लेकिन कुछ महीने बाद ही दोनों में मतभेद उत्पन्न हो गए और मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस पूरे मामले को जांच के लिए गुड़गांव भेज दिया गया और वहीं महिला की मुलाकात सिंह से हुई।

पीड़ित ने शिकायत में कहा, ‘‘ सिंह और मैं एक ही जिले के हैं। मैंने उस पर भरोसा किया और अपना नंबर उसे दे दिया।’’ 

उसने बताया कि सिंह उसे रोज फोन करने लगा और एक रेस्तरां में उसकी नौकरी भी लगवाई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसने कहा कि 10 जुलाई को वह जींद से गुड़गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी सिंह अपनी कार में आया और साथ चलने का प्रस्ताव दिया। पिंडारा बाईपास पार करते ही सिंह गाड़ी को एक खाली स्थान पर ले गया, जहां उसने कार में उसका यौन उत्पीड़न किया।’’ 

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक

पीड़िता ने शिकायत में कहा, ‘‘ सिंह ने अगले दिन मुझे उससे उसके क्वार्टर में मिलने को कहा। जब मैं वहां पहुंची तो, उसने मुझे सांत्वना देने की कोशिश की और नशीले पदार्थ मिला पेय पीने को दिया। जब मैं बेसुध हो गई तो उसने मुझसे बलात्कार किया और घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।’’ 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ सिंह लगातार पीड़िता को धमकी देता था कि उसकी बात ना मानने पर वह वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता ने तनाव में आकर आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था।’’ 

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!