ए0 सूफियान
घाटमपुर । एक ओर जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों की कमर तोड़ देने का दावा कर रहे हैं, वहीँ पुलिस तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ऐसा ही एक नजारा तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदापुर में देखने को मिला जहां दिनदहाड़े दूकान पर काम कर रहे यूवक पर उसके सेज साले ने एक के बाद एक तीन फायर झोंक दिए। निशाना चूक जाने के कारण यूवक की जान बच गयी।
यूवक के भतीजे के बचाने दौड़ने पर आरोपी ने उसे भी निशाने में लेने का प्रयास किया। कथित तौर पर आरोपी अवैध असलहा लहराते हुए फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर इलाके में अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित यूवक अरविंद चंदापुर का रहने वाला है। पीड़ित यूवक ग्राम चंदापुर में ही अपनी दुकान में काम करके जीवन यापन करता है। लगभग 20 साल पहले अरविंद ने अपनी बहन नन्हकी की शादी कानपुर के अम्बेडकर नगर में रहने वाले नंदू के साथ की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से नंदू आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था।जिसकी जानकारी होने पर अरविंद ने इसकी शिकायत काकादेव थाने में की थी।
लेकिन ग्रामीणों द्वारा समझौता कराने के बाद अरविंद ने अपनी बहन को उसके ससुराल भेज दिया ।लेकिन नंदू अपनी हरकतों से बाज़ नही आया ,ओर शराब पीकर फिर से आये दिन मारपीट शुरू कर दी।जिसके चलते अरविंद अपनी बहन को वापस ले आया ।आज सुबह जब वह दुकान पर काम कर रहा था।तभी नंदू अपने साथी के साथ दुकान पर आया और अरविंद पर फायर झोंक दिया,ओर फरार हो गया। जिसके चलते पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। हालांकि कोई हताहत नही हुआ। वही अरविंद ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि मौके पर पहुची पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!