गुलाबी गैंग ने एसडीएम के द्वारा राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

9.8.19

गुलाबी गैंग ने एसडीएम के द्वारा राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

पास्टर जगराम सिंह,

घाटमपुर:- गुरूवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की जिला अध्यक्षा अनीता सचान व अन्नपूर्णा महिला उद्योग संस्थान की महासचिव रचना प्रिया के निर्देशन  में गुलाबी गैंग की तहसील अध्यक्ष साधना तिवारी के नेतृत्व में नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देती महिलाएं

तहसील अध्यक्ष साधना तिवारी की अगवाई में गुलाबी गैंग की टीम के द्वारा एक ज्ञापन राष्ट्रपति को दिया गया है। जिसमें मांग की है कि उन्नाव के निर्वाचित विधायक कुलदीप सेंगर को रेप कांड में दोषी पाए जाने पर फांसी दी जाए। और पीड़िता को एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की। वहीं पर भाजपा सांसद श्री साक्षी महाराज द्वारा कथित तौर पर रेप के आरोपी से जेल में मुलाक़ात करने की निंदा की जाए। दोषी  विधायक को साथ देने वाले अधिकारियों को तुरन्त बर्खास्त करने की मांग की। इस तरह की ब्यावस्था से लोगों का सासन प्रशासन से  समाज का भरोसा उठ गया है। और सत्ता दल की बड़ी किरकिरी करा रहे हैं। वहीं पर टीम ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मी समय से अपना कार्य नहीं कर रहे हैं ।जिसके कारण गांवो में व कस्बे  में गंदगी का अंबार है जहां पर बीमारियां फैल रही हैं ।इसके साथ शहर के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों ,व नगर पालिका के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। लड़कियों के आते जाते  अभद्र और गन्दी गन्दी बातें करते हैं। जिससे वो अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं ।जहां पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था होनी चाहिए।
तहसील अध्यक्ष साधना तिवारी व सहयोगी महिलाऐं


No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!