पास्टर जगराम सिंह,
घाटमपुर, कस्बे के मूसा नगर रोड जनता महाविद्यालय के ग्राउंड में लगा ३० जुलाई से फन एंड फेयर नुमाइश मेला लोगों को अत्यधिक लुभा रहा है जिसमें गांव वह शहर के लोग बच्चे जवान युवक युवतियां इसका लुफ्त उठाने के लिए आते हैं ।वहीं पर बच्चे टोरा टोरा ,लव इन टोक्यो, ब्रेक डांस ,जंपिंग मैप, ड्रैगन ट्रेन एरोप्लेन झूला, स्विमिंगपूल,फास्ट फूड आदि का लोग लुफ्त उठा रहे हैं। जिसमें छोटे बच्चे स्वीमिंगपूल का भरपूर मजा ले रहे हैं।साथ ही महिलाऐं अपने घर गृहस्थी का सामान भी खरीद लेती है और घूमना अलग से हो जाता है। नुमाइश मेले के कर्म चारी ने बताया कि अभी हमारे खर्चा नहीं निकलता लेकिन आने वाले समय में लोगों के लिए गर्मी से बचने के लिए फन एंड फेयर अच्छी जगह साबित होगी।वह मेले से लौट रहे बच्चे एलाइजा जेम्स, जोनाथन जेम्स,इशा, पुष्पांजली,
मेला में बोटिंग करते बच्चे |
अकशा,रूतांजली, मंजुलता जूली, हन्ना आदि लोग तारीफ करते हुए नजर आए।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!