ए0 सूफियान
घाटमपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम पड़री लालपुर में रेलवे पटरियों पर प्रातः एक युवती का अंग भंग शव पाया गया। सुबह शौच को गए ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर गाँव में कोहराम मच गया। मृतका की शिनाख्त पड़री गाँव के ही रामबाबू कुशवाहा की पुत्री कोमल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टेम के लिये भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबाबू कुशवाहा की पुत्री कोमल अपनी मां के साथ धरमपुर रेलवे अंडर ब्रिज के पास खेतों में काम करने गयी थी।
मृतका की मां के अनुसार कोमल शौच को गयी और काफी देर वापस नहीं लौटी। जिस पर खोजबीन की गयी तो कोमल का अंग भंग शव पटरियों पर पाया गया। परिजनों के अनुसार कोमल को कई वर्षों से दौरे आते थे, जिससे वह परेशान थी। ग्रामीणों की माने तो इसी वजह से कोमल ने आत्महत्या की है, वहीँ कुछ लोगों के अनुसार कोमल दुर्घटना की शिकार हुई है।
18 out of 38 pockets are pink, and every is equally doubtless. So out of 5,000 simulations, we might expect to see roughly $\frac \times 5000$, or 2,368, pink spins. The Martingale technique is one of the|is among the|is 카지노 doubtless considered one of the} hottest betting patterns on the earth of playing.
ReplyDelete