चर्च आफ गाड में हुआआत्मिक जागृति सभा का आयोजन - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

26.8.19

चर्च आफ गाड में हुआआत्मिक जागृति सभा का आयोजन

पास्टर जगराम सिंह:-
घाटमपुर,कस्बा सोमवार को शास्त्री नगर के चर्च ऑफ गॉड में  सुबह 10बजे से आध्यात्मिक जागृति सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया जहां पर जबलपुर से आए मुख्य अतिथि पास्टर एम पी साइमन व कानपुर आये पास्टर संजय एल्विन का लोगो के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।सभा में पवित्र बाइबल से लोगों को आर्थिक व आत्मिक विकास के बारे में पवित्र बाइबल से लोगों को शिक्षा दी। कार्यक्रम की शुरुआत पास्टर राजू एल्विन के द्वारा की गई। जिसमें कानपुर बिल्हौर घाटमपुर हमीरपुर पतारा आदि जगहों से आए पुरुष महिला व बच्चे शामिल होकर प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं को सुनकर अपने जीवन के बुरे कामो को छोड़कर भक्ति के मार्ग में चलने की प्रतिज्ञा की। और प्रभु ईसा मसीह के वचनो पर चलने को उत्साहित दिखाई दिए। 

पास्टर एम पी साइमन व पास्टर संजय एल्विन दायें

चर्च आफ गाड के पास्टर प्रकाश सोनारे ने बच्चों के साथ आत्मिक गीत ,तेरी आराधना करूं पाप क्षमा कर जीवन दे दे दया की याचना करूं, आदि गीत गाकर परमेश्वर की आराधना की।और लोगों के मन को परमेश्वर के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए उत्साहित किया। जिसमें पास्टर एम पी साइमन ने बताया कि मनुष्य सांसारिक ज्ञान में फंसकर अपने जीवन की हानि उठाता है अगर वह अपने पापों से माफी मांग ले ।और अपना मन फिरा ले तो एक अच्छा जीवन जी सकता है और परमेश्वर का बेटा बन सकता है। इन बातों से बहुत लोगों ने अपने जीवन को पाप से मन फिराकर भक्ति के मार्ग में चलने की प्रतिज्ञा की। अंत में  खिस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह के द्वारा प्रार्थना करके सभा को समाप्त किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पास्टर उदयभान, पास्टर कमलेश मसीह, राजेश मोसेस, एमपी गौतम,शिव आसरे जोसेफ, गीता सोनारे ममता, छोटी ,मंजू लता पप्पी, धनदेवी, अनीता एलाइजा जेम्स, जोनाथन जेम्स,करुणा सोनारे, वैभव सोनारे, आदि लोगों ने मुख्य भूमिका निभाई।

पास्टर राजू एल्विन

आराधना करते हुए पास्टर लोग


No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!