ए0 सूफियान
- पुलिस ने जांच कर नारी निकेतन कानपुर रवाना किया
- पुलिस ने दो सपेरों को भी लोक उपताप के लिए चालान किया
घाटमपुर। प्रदेश में बच्चा चोरों के सक्रिय होने की अफवाहों का बदनुमा असर समाज पर पड़ने लगा है। मासूम निर्दोष विक्षिप्त एवं फेरी करने वालों पर भीड़ के हमले की खबरें आने लगी है ।
सोमवार को भी थाना क्षेत्र के स्योंदी ललईपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रही विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर पीट दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योंदी ललईपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात संदिग्ध महिला के प्रवेश करने पर शिक्षिका ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और शोर मचा दिया। जिस पर गांव से भीड़ एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एकत्रित लोगों के समूह ने महिला पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटा।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लाई है जहां पूछताछ में महिला कथित तौर पर अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ थी। क़स्बा चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने बताया कि महिला अपना नाम पता बता पाने में असमर्थ है एवं बार-बार असगरी बेगम कह रही है। महिला का डाक्टरी परीक्षण कराकर नारी निकेतन रवाना कर दिया गया।
वहीं गांव में ही घूम रहे दो सपेरों को भी भीड़ ने पुलिस के हवाले किया है। दोनों ही सपेरों ने अपना नाम सोमनाथ निवासी जोगी टोला चौकी बागपुर थाना शिवली जिला अकबरपुर बताया है। दोनों के अनुसार वे इलाके में लोगों को नाग के दर्शन कराने आए थे। दोनों ही रिश्ते में भाई बताये जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!