ध्वस्तीकरण के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

22.8.19

ध्वस्तीकरण के विरोध में उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

ए0 सूफियान

घाटमपुर। नगर में राजमार्ग के चौड़ीकरण एवं नेयवेली पावर प्लांट के लिए डाली जा रही अंडरग्राउंड पाइपलाइन की खुदाई से आम जन जीवन को आ रही परेशानियों के निराकरण के लिए उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज सिंह परमार के नेतृत्व में इलाके के सैकङों व्यापारियों ने एस0डी0एम0 को ज्ञापन सौंपा। 



जिसमे व्यापारियों ने कहा कि नगर पालिका व पी0एन0सी द्वारा की गयी माप में वर्तमान में सड़क की माप 19 मीटर पायी गयी है जो की निर्धारित 55 फिट से अधिक है। परंतु राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए यदि ध्वस्तीकरण किया जाता है तो हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हजारों लोगो के सामने दू जून की रोटी का संकट पैदा हो जाएगा। जिसे वे शीघ्र अति शीघ्र दुरुस्त नहीं कर पाएंगे। 


इसलिए व्यापारियों ने मांग की कि ध्वस्तीकरण के बजाय बायपास निकाला जाए जिससे लोगों के रोजगार पर असर न पड़े। उपजिलाधिकारी वरुण पांडेय द्वारा शीघ्र ही उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर एक सैकणा व्यापारी और कामगार मौजूद रहे। संगठन ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को भेजा है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!