घाटमपुर । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत बनपुरवा गांव के समीप स्थित एक डिग्री कॉलेज के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । जानकारी के मुताबिक आवास विकास बी सेक्टर निवासी अवतार सिंह रावत एक डिग्री कॉलेज में गार्ड हैं उनका बड़ा बेटा धर्मेंद्र वैन चालक है जबकि छोटा बेटा जीतेंद्र सिंह होटल में वेटर का कार्य करता था परिजनों के अनुसार जितेंद्र शराब का लती था जितेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बनपुरवा के समीप एक खेत में मिला जीतेंद्र के पिता ने बताया कि जितेंद्र की शादी हो चुकी है उसकी एक 5 साल की बच्ची वर्षा है जबकि उसकी पत्नी देवी घर में ही रहती है जितेंद्र की मां का कुछ समय पहले देहांत हो चुका है रविवार सुबह घर से ये बता कर निकला था कि वह मसाला खाने के लिए जा रहा है पर वह काफी देर तक घर नही लौटा। उनके पिता ने बताया कल भी वह शराब के नशे में समाधि पुलिया के पास लेटा था वह उसे घर लेकर गए थे और उसको काफी समझाया था मौके पर पहुंचे कुरियाँ चौकी इंचार्ज ने बताया कि आस पास के लोगों से बात करने पे यह जानकारी मिली ही कि यह एक ऑटो में बैठकर यहां तक आया था ऑटो चालक से इसने कहा मुझे उल्टी हो रही है मुझे यही पर उतार दो उसके बाद इसकी यहां मौत हो गयी पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजते हुए जांच में जुट गई है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Awaj Express Staff
All of the staff of 'Awaj Express' is truly experienced and educated. Their efforts escalates the way of thinking in this transition world.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!