पास्टर जगराम सिंह।।
कानपुर:-3अगस्त गोबिंद नगर थाना अन्तर्गत रतन लाल नगर चौकी क्षेत्र के गुजैनी टैम्पो स्टैंड चित्रकूट गेस्ट हाउस के बगल मे मिली 39 वर्षीय युवक की लाश।जो कंबल से ढकी हुई थी यह लावारिस लाश बताई जाती है ,उस को देखते ही लोगो ने तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पाकर घटनाक्रम मे पहुंची पुलिस ने मृतक की जाँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्षेत्रीय लोगो से पूंछतांछ करने पर पता चला कि
युवक का नाम पप्पू था। जिसकी उम्र लगभग 39 वर्ष थी ।जोकि करीब 1 साल से यहाँ पर रह रहा था इधर-उधर घूमा करता था।जिसके परिवार के बारे मे यहाँ किसी को कुछ नहीं मालूम,कहाँ से आया था कहाँ से नही आया ये भी किसी को मालूम नही था यही रह जीवन यापन करता था वह काफी दिनों से बीमार था जिसका समय पर इलाज नही हो पाया और उसकी बीमारी के चलते मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!