ए0 सूफियान
घाटमपुर। बृहस्पतिवार की रात्रि को नगर के कुष्मांडा देवी मंदिर के पास डीसीएम व विपरीत दिशा से आ रही मोटर साईकिल में सीधी भिड़ंत हो गयी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गयी। वहीँ दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होने पर कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर होने के बाद डी सीएम चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया जिसे लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार बांदा जिले के पचनेही के मिथिलेश पांडेय का पुत्र हरबंश पांडेय तहसील क्षेत्र के गराथा गाँव में अपनी बहन बहनोई के यहाँ रह कर पढ़ाई कर रहा था।
बीती रात को किसी काम से अपने दोस्त मोहल्ला पचखुरा निवासी देवेंद्र सिंह के साथ बाइक से3 निकला था। हादसे में हरबंश की मौके पर मौत हो गयी, वही देवेंद्र गम्बबीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफेर कर दिया गया। प्रातः शुक्रवार को परिजनों के पहुंचने पर मृतक हरबंश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टेम के लिए रवाना किया जा सका। हादसे की सूचना पाते ही मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!