पास्टर जगराम सिंह।।
घाटमपुर कस्बा:3जुलाई कुष्मांडा नगर के सीओ ऑफिस मंडी गेट के सामने उल्टे हाथ महीनों से पानी की पाइप लाइन फटी होने से हजारों लीटर पानी फौहारा बन कर रोज बहता है ।साथ ही उसी के १००मीटर आगे भी पाइप टूटा है और उसी लाइन में चन्द्रभाल अस्पताल के सामने रोड में पानी बहता है। नगर पालिका का उस पानी की ओर कोई ध्यान नहीं जाता। सुबह शाम दिन में जब भी पानी की सप्लाई होती है। हजारों लीटर पानी बह जाता है। उसी के ऊपर से गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण गंदा पानी फिर वापस पाइप से घरों तक पहुंचता है। और गंदा पानी पीने को लोग मजबूर होते हैं।
जिसके कारण कस्बे के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है। हम दीवारों पर बूंद बूंद पानी बचाओ, जल ही जीवन है,जल है तो कल है, आदि स्लोगन लिखे हुए मिल जायेंगे। लेकिन क्या अनुपालन होता है वही राजेश शर्मा, छोटे शर्मा, राकेश राही , आदि लोगों ने बताया की पानी दिनभर बहता रहता है ।लेकिन इसकी कोई कार्यवाही नहीं होती ।जबकि दिन प्रतिदिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। फिर भी पानी को बचाने की कोई कोशिश नहीं हो रही, इसी को देखते घरों में लगे पाइप बिना टोटी के बहते रहते हैं। कस्बे के हर मोहल्लों में देखा जा सकता है।
टूटी पाइप लाइन से बहता पानी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!