मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

2.9.19

मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी

ए0 सूफियान
  • फिरोजाबाद थाने का रहने वाला है भूरा उर्फ़ भूरे नट
  • पुलिस पर की थी फायरिंग
  • कई थानों में दर्ज है हत्या समेत एक दर्जन मुक़दमे

घाटमपुर । प्रदेश में आये दिन हो रही वारदातों की रोकथाम के लिए एस एस पी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाई गयी वृहद चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस का सामना एक शातिर अपराधी से हुआ। 


पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर भी उक्त कथित अपराधी द्वारा भागने का प्रयास करने एवं पुलिस पार्टी पर फायर करने पर जवाबी कार्यवाही में शातिर बदमाश घायल हो गया। वहीँ दूसरा बदमाश अँधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला।



प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की रात्रि को क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह के निर्देश पर घाटमपुर थाना प्रभारी आरबी सिंह अपने हमराहियो के साथ बीरपुर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर की ओर से एक अपाचे मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उक्त बाइक सवार हाईवे से सुगरमिल होते हुए रामसारी रोड की ओर की ओर बढ़ गए परंतु सड़क खराब होने से मोटरसाइकिल फिसल जाने के कारण दोनों बाइक सवार गिर पड़े।

पुलिस के आत्मसमर्पण को कहने पर आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी वही दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहा। 


पकड़े गए बदमाश का नाम भूरा उर्फ भूरे नट निवासी जनपद फिरोजाबाद बताया है । पकड़े गए बदमाश ने भाग निकले साथी का नाम रफीक उर्फ बांगड़ी निवासी थाना शक्ति जिला कानपुर देहात बताया है पुलिस को मौके से एक 315 बोर का तमंचा और उसमें एक फंसा हुआ मिस कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर, बरामद हुआ और अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है पकड़े गए बदमाश के ऊपर थाना फिरोजाबाद में हत्या हत्या का प्रयास डकैती एनडीपीएस एक्ट समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेज दिया गया है पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है ।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!