ए0 सूफियान
मौके का निरीक्षण कर कूड़ा उठान सुनिश्चित करेंगे : ईओ विवेक त्रिवेदी
घाटमपुर । बरसात के बाद कस्बे में कूड़े व विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अनीता उर्फ़ अनुपमा सचान के निर्देशन में तहसील अध्यक्ष साधना तिवारी के नेतृत्व में पालिका अधिशाषी अधिकारी विवेक त्रिवेदी से मुलाकात की।
इस दौरान गुलाबी गैंग की सदस्यायो ने अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी को घाटमपुर में व्याप्त कूड़े एवं जल निकासी की समस्या से अवगत कराया एवं शीघ्र निदान की मांग की। जिस पर विवेक त्रिवेदी द्वारा एक माह का समय मांगा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईओ विवेक त्रिवेदी ने कहा है कि वे स्वयं मौके की हालात जांच कर त्वरित रूप से कूड़ा निपटान सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही साथ नगर में जल निकासी की समस्या के लिए लोक निर्माण विभाग से नाला बनवाए जाने हेतु नगर पालिका के तीव्र प्रयासों को सुचारू रखा जाएगा।
विदित हो कि हाल ही में भूतपूर्व ईओ नीलम चौधरी के स्थानांतरण के बाद अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी ने कार्यभार ग्रहण किया है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला अध्यक्ष अनीता उर्फ़ अनुपमा सचान ने कहा ने कहा कि गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक आम आदमी के अधिकारों एवं जनसमस्याओं से निवारण कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठन अपनी कार्यशैली के अनुरूप कार्य कर रहा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!