ए0 सूफियान
घाटमपुर । बाजरे की फसल में खाद डाल रहे किसान के पैर में कोबरा ने डस लिया। दौरान इलाज किसान की मौत हो गई।
पुलिस ने शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र ग्राम मदुरी निवासी स्व रामलाल सिंह का पुत्र जयनारायण सिंह चंदेल 55 सोमवार सुबह पत्नी रेखा के साथ बाजरे की फसल में खाद डाल रहा था।
सुबह करीब 10:30 बजे खेत के अंदर अचानक काले सर्प ने जयनारायण के पैर में काट लिया। पारिवारिक घायल को लेकर झाड़ फूंक के लिए धमना दहेली आदि स्थानों में भटकते रहे। हमीरपुर जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!