पास्टर जगराम सिंह:-
घाटमपुर,कस्बा ,रविवार को आछी मोहाल पश्चिमी निवासी रियाजुलहक की पत्नी मोमना व पुत्री तबस्सुम ने दोपहर बाद 3 बजे सुधीर कुमार कुरील 20वर्ष पुत्र गुलाब कुरील व शैलेन्द्र कुरील 22वर्ष पुत्र स्व0 मन्नी लाल कुरील निवासी नौबस्ता पश्चिमी की जम कर धुनाई कर दी।
मोहल्ले के लोगों ने आंखों देखी बताया की यह दोनों लोग अपने घर से शराब की शीशी लेकर मोमना कि गुमटी पर आकर खड़े हो गए जो चूड़ियों की दुकान रखे हुए हैं। और अपना जीवन यापन कर रही हैं पति रियजुलहक विकलांग है। और वहां शराब पीने लगे यह देख कर मोमना व उसकी पुत्री तबस्सुम ने उनको शराब पीने के लिए मना किया।कि दुकान में शराब न पियो दूसरी जगह जा कर पी लो ।इस पर पहले से शराब पिये होने के कारण भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे। और तबस्सुम का बुरी नियत से गला पकड़ लिया। तबस्सुम ने अपने बचाव में उन को धक्का दे दिया।नशे में होने के कारण वह दोनों रास्ते में गिर गए तब पुत्री तबस्सुम व उसकी मां मोमना ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। वहीं पर मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर100 नंबर पुलिस को फोन कर दिया आनन फानन सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।साथ ही कस्बा चौकी इंचार्ज ने मौके में आकर जांच किया और पाया कि वह शराब के नशे में धुत थे और उल्टियां कर रहे थे। तुरन्त रिक्शे से दोनों को सीएचसी घाटमपुर मेडिकल के लिए भेज दिया ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!