घाटमपुर कस्बा बुधवार को आछी मोहाल पश्चिमी में खिस्ती कलीसिया के तत्वधान में पास्टर एसोसिएशन की बैठक पास्टर एसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष डीएस जॉनसन और जनरल सेक्रेटरी पादरी जीतेंद्र सिंह की अगुवाई में हुई । बैठक की शुरुआत पास्टर अशोक कुमार प्रार्थना से की।जिसमें क्षेत्रीय पादरियों ने भाग लिया। बैठक में पास्टर एसोसिएशन का गठन व यूनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी कानपुर के वरिष्ठ पादरी अजीत एनसन कमेटी को विस्तृत रूप देने के विषय बातचीत की गई। जिसमें कठारा से पादरी अनिल कुमार पतारा से पादरी कमलेश मसीह, राजेश कुमार सभासद नौबस्ता पश्चिमी , चर्च ऑफ गॉड से प्रकाश सोनारे व नवीपुर से पादरी कुमार सामर्थ, पादरी अनिल गिलबर्ट ,पादरी उदय भान रेउना से आदि लोगों ने बैठक में शामिल रहे ।सब लोगों ने मिलकर पादरी जगराम सिंह को पास्टर एसोसिएशन कानपुर देहात का सीनियर अध्यक्ष के रूप में राय दिया और जिम्मेदारी सौंपी।पादरी एबी सिंह कानपुर से भी शामिल रहे ।और घाटमपुर और पूरे उत्तर प्रदेश भारत के लिए शांति ,प्रेम व उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Awaj Express Staff
All of the staff of 'Awaj Express' is truly experienced and educated. Their efforts escalates the way of thinking in this transition world.
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!