घाटमपुर कस्बा शुक्रवार दोपहर बाद एक बजे एक वैन कानपुर रोड पुराना अस्पताल रोड के पास पीछे से डंपर में जा घुसी हादसा टला।
कानपुर रोड पर एक वैन में सवार कई लोग हादसे का शिकार होने से बच गई।वैन शवाईपुर से महाराजपुर तिलक लेकर जा रही थी जैसे ही अस्पताल रोड के पास पहुंची आगे जा रहे टेंट के सामान लदे टैक्टर को ओवर टैक किया । सामने जा रहा डमफर अचानक रूक गया। वैसे ही वैन चालक ने ब्रेक लगा दी। पीछे से आ रहे टैक्टर चालक ने भी ब्रेक लगाई तब तक वैन से टकरा गया। और वैन डमफर में घुस गई जिससे वैन के सामने का शीशा चूर चूर हो गया ।और एक बड़ा हादसा होते होते बचा।वैन में सवार लोग घबरा गये। और राहगीरों ने 100 नं को फोन किया और फिर पुलिस के आते ही आपस में समझौता कर लिया। लोगो ने बताया कि वैन चालक कभी गाड़ी धीरे नहीं चलाते और थोड़ी सी जगह देखकर घुस जाते हैं जिससे हादसे के शिकार हो जाते हैं। नियम कितने भी कठोर बन जाते लेकिन चालक जल्दी बाज़ी करना नहीं छोड़ते। जब कि गाड़ियों के पीछे लिखा रहता है धीरे चलें सुरक्षित पहुंचे। इसका कोई असर नहीं होता है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!