पास्टर जगराम सिंह, घाटमपुर, कानपुर नगर
घाटमपुर कस्बा में शुक्रवार शाम 5:30 बजे पुरानी पुलिस चौकी के सामने कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार को पीछे से मारा टक्कर, स्कूटी सवार बाल बाल बचा।
आज शाम को संजय तिवारी 52 वर्ष निवासी बरीमहतैन ,हांडा एजेंसी से वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही चौकी के सामने आया पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी । और स्कूटी सवार दूर जा गिरा और स्कूटी ट्रक के अगले पहिए में फंस गई । और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को फोन किया गया । पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे जाम लग गया। बड़ी मुश्किल से ट्रक को पीछे करके हटाया गया तब कहीं स्कूटी निकाली गई। और जाम खुल पाया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!