घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र वृहस्पतिवार को मछैला गांव के आसपास के क्षेत्रों में शाम 6:30 तेज हवाओं के साथ ओले बरसे। एक सप्ताह से जहां मौसम खुलने का नाम नहीं ले रहा था। शर्दी लोगों के दम तोड रही थी। कितने को निगल लिया।आज जब मौसम का रूख बदला तो लोगों के चेहरे खिल उठे और चैन की सांस लेते नज़र आते।
लेकिन कुदरत के करिश्में को कौन जानता है शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया और हवाओं व तेज बारिश के साथ मछैला,रेवना मखौली,इस्माइलपुर,दौलत,इछौली,सरैया,शयौढ़ारी में जोरदार ओले गिरे जिससे लोगों में हड़कंप मच गया और ठंड बढ़ने के कायस लगा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!